Meri Pehchan/Report By शाहीन सबा
बेतिया,19 नवम्बर। सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना बेतिया के पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने सहयोगी पूर्व छात्र नितेश भट्ट प्रिंस, रंजीत, विवेक तथा अन्य छात्रों के साथ 21 नवंबर को विद्यालय में संपन्न होने वाले अभिनंदन समारोह के सफल संचालन हेतु तीन लालटेन स्थित भोला बाबू परिसर में सभी मीडिया के बंधु उपस्थित हुए। यह कॉन्फ्रेंस सरस्वती विद्या मंदिर के 2003 बैच के मेधावी, जुझारू, परिश्रमी आज्ञाकारी लग्न सेल छात्र डॉक्टर ज्वाला प्रसाद को विद्यालय में सम्मानित करने हेतु संपन्न हुआ। डॉक्टर ज्वाला प्रसाद अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय महात्मा गांधी विश्वविद्यालय भारतीय नाटक अकादमी में रजिस्टर एवं उप कुलपति का पद सुशोभित करते हुए वर्तमान में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति दिल्ली भारत सरकार की डायरेक्टर है।
उन्हें इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने 2024 का महात्मा गांधी लीडरशिप पुरस्कार से नवाजा है। यह पुरस्कार पूरे भारत में डॉक्टर ज्वाला प्रसाद तीसरे व्यक्ति हैं जिनको दिया गया है यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं पूरे बिहार के लिए अविष्करणीय है।
0 टिप्पणियाँ