Bihar: बेतिया में कार की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु।

 


बेतिया,04 नवम्बर। बिहार राज्य स्थित बेतिया पुलिस जिला के जगदीशपुर थाना इलाका में नवका टोला कर्पूरी चौक स्थित सोमवार को तेज रफ्तार से आ रही कार व बाईक की टक्कर में एक नव युवक की मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने जगदीशपुर अरेराज मुख्य सड़क पर शव रख घंटों सड़क जाम रखा। दुर्घटनाग्रस्त कार व पुलिस की गाड़ी को गुस्साए ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ  विवेक दीप व एसडीपीओ टु रजनीकांत प्रियदर्शी , इंस्पेक्टर के के पाठक, नौतन थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जगदीशपुर थाना अध्यक्ष राहुल सिंह सहित सैकड़ों पुलिस बल पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों का सामना पुलिस प्रशासन को भी करना पड़ा मृतक की पहचान मझरीया किशुन के पैंतीस वर्षीय उमाशंकर प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक सब्जी खरीद कर घर वापस आ रहा था तभी बिटिया के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही करने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीन बेटियों के पिता की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को मुख सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया एवं मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों की गुस्सा देखा जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों को समझा बूझाकर सड़क से जाम हटवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ