बेतिया में जनवादी लेखक संघ का 8 वॉ जिला सम्मेलन सम्पन्न

 

Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया। रविवार को जनवादी लेखक संघ का 8 वॉ जिला सम्मेलन साथी विजयनाथ तिवारी नगर रिक्शा मजदूर सभा भवन मीना बाजार बेतिया में सम्पन्न हुआ।

    यह सम्मेलन तीन सत्रों में चला पहला सत्र में युद्ध के परिपेक्ष्य में साहित्यकारों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा॰ परमेश्वर भगत ने कि, दूसरे सत्र में सम्मेलन तथा तिसरे सत्र में कवि एवं शायरों की काब्य रचना की गई जिसमें साथियों ने अपनी काब्य रचना कि जिससे सभी साथी मंत्रमुग्ध हो गए।

      सम्मेलन की अध्यक्षता डा॰ जाकीर हुसैन जाकीर ने की तथा पिछले कार्यों की रिपोर्टिंग जिला सचिव अनिल अनल ने की,जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।शोक प्रस्ताव संयुक्त सचिव अरूण गोपाल ने रखा तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया।

    सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव विनीताभ ने विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि इस देश में दो ही व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपनी लेखनी से दबे कुचले, किसान,मजदूरों की आवाज बनकर अपनी लेखनी से उनके हक़ वो हकुक की लड़ाई को मंजील तक पहूंचाने का काम करते हैं।एक लेखक हैं तो दूसरे पत्रकार हैं।आज देश के अंदर अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है तो दूसरे तरफ जातिय उन्माद फैलाकर गंगा जमुनी तहजीब को बांटने का प्रयास किया जा रहा है हमें अपनी लेखनी के माध्यम से इस देश की विरासत गंगा जमुनी तहजीब को बचाना होगा।

       राज्य सचिव विनीताभ ने कहा कि युद्ध की विभीषिका कई एक देश झेल रहा है तो दूसरी तरफ साम्राज्यवादी देश अमेरिका अपना अधिपत्य स्थापित करने में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ देश के अंदर एक यूद्ध छिड़ा हुआ है वो युद्ध है बेरोजगारी, जातिय उन्माद, बोलने की आजादी जो छिनी जा रही है उसे हम लेखनी के माध्यम से लोगों को सजग करने की जरूरत है। राज्य सचिव ने कहा कि आपके जिला सम्मेलन के बाद बोध गया में 2-3 अगस्त को हमारा राज्य सम्मेलन तथा उत्तर प्रदेश के बांदा में 19से21सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें प॰ चम्पारण के साथी भी भाग लेंगे।

      जिला सम्मेलन में तेरह सदस्यों की कमेटी चूना गया जिसके अध्यक्ष डा॰ जाकीर हुसैन जाकीर, उपाध्यक्ष मोजिबुल हक, सचिव अनिल अनल, संयुक्त सचिव अरुण गोपाल,डा॰ जफर इमाम जफर कोषाध्यक्ष चुनें गए।तेरह सदस्यों की कमेटी के कार्यकारिणी में सुरेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर गुंजन, नन्दलाल ठाकुर,जयकिशोर जय, अजय कुमार ,कमरू जमा कमर सर्वसम्मति से चुने गए। सम्मेलन का अभिनन्दन किसान सभा सचिव हरेंद्र प्रसाद, खेतिहर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा,सी आईं टी यू के महासचिव शंकर कुमार राव, तांगा यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल, नौजवान सभा के म॰ हनीफ, सुशील श्रीवास्तव ने किया, समापन राज्य के किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ