5 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना, डीएम ने पार्किंग और इंट्री गेट की दी जानकारी
Meri Pehchan / Report By संवाददाता
मोतिहारी, 18 जुलाई। शनिवार की सुबह गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो गई है। पूरा हा धी मैदान आकर्षक ढंग से सजाया गया है जो बरबस ही लोगों को आकर्षित करेगा। पूरे गांधी मैदान में अत्याधुनिक टेंट को लगाया गया है जिसमें 2 लाख कुर्सी की व्यस्था की है है। इसके साथ ही भरपूर लाइट और हवा की व्यस्था की गई है। सभा स्थल में मंच के सामने पीच रोड बनाया गया है जिसे संभव है कि प्रधानमंत्री मोदी रोड शो कर जनता से रु ब रु हो सकते है और लोगों का अभिवादन भी करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह , डीएम सौरभ जोरवाल और बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा और शरद रंजन पटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारियां दी। श्री सिंह ने कहा कि पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी। अबतक गांधी मैदान के आधे भाग में ही पंडाल बनते थे पर इस बार पूरा गांधी मैदान को कभर कर लोगो के लिए अत्याधुनिक पंडाल बनाकर कुर्सियां लगाई गई है । उन्होंने कहा कि यह सभा उसकी है जिसने पाकिस्तान ही नहीं अपितु तुर्की और चीन को भी सबक सिखाया है। इस महामानव के दर्शन के लिए गांव गांव से लोग यहां आने वाले हैं। पीएम छठी बार मोतिहारी की पावन धरा पर आ रहे है यह मोतिहारी वासियों के लिए भी गर्व की बात है। पीएम मोदी जब भी मोतिहारी आए कुछ न कुछ दिया , चाहे इलेक्ट्रीफाइड रेल लाइन हो , मदर डेयरी हो , इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड प्लांट, हिंदुस्तान बॉटलिंग प्लांट हरसिद्धि हो या फिर पिपराकोठी में कृषि से जुड़ी कई संस्थान। अब यहां से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन अमृत भारत ट्रेन चलेगी। डीएम ने कहा कि 9 बजे तक सबको पहुंचना आवश्यक है। बताया गया कि गेट न0 7 से वीआईपी , वीवीआईपी का प्रवेश होगा। 11 और 12 से महिलाएं सभा में आएंगी। प्रधान मंत्री के लिए जेल गेट की तरफ का पूरा रोड सेनेटाइज्ड होगा ,से किसी के भी जाने पर प्रतिबंध होगा। मुख्य प्रवेश डीएम आवास के नज़दीक और सर्किट हाउस की ओर से बनाए गए 6 गेट से होगा। बनाए , पब्लिक इंट्री तक , हवाई अड्डे तक और चीनी मिल तक लोग वाहन से आ सकते है जहा पार्किंग की व्यवस्था है।डीएम आवास के पास की गेट से वीआईपी और मीडिया को इंट्री मिलेगी । 7 से 8 हजार पास दिया गया है जिन्हें सर्किट हाउस की ओर से इंट्री मिलेगी।
अरेराज के तरफ से आने वाले 5 से 6 ब्लॉक के लोग फायरिंग रेंज के पास से धनौती नदी को पैदल पार करके 500 मीटर पैदल चलकर सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे , यह नया रास्ता है। जिले के प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 5 लाख लोग अपने लोकप्रिय प्रधान मंत्री को सुनने और देखने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के 167 लाख परिवार को फ्री में 125 यूनिट तक का बिजली प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने दिया है जो बहुत बड़ी बात है। इस आम सभा में पीएम 7 हजार से अधिक की सौगात जिले को देने वाले है।
0 टिप्पणियाँ