Meri Pehchan / Report By रजी अहमद
नौतन (बेतिया)। नौतन मे स्थित कांग्रेस आश्रम में कांग्रेस पार्टी का एक संगठनात्मक बैठक रविवार को आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्वेक्षक अब्राहम राय मणी रहे।दिल्ली से आए पर्वेक्षक अब्राहम राय मणी को पुर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख मोहम्मद कमरान व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अबुलैश हसन व कार्यकर्ताओ ने फुल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अब्राहम राय मणी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को आधारभूत स्तर से सशक्त करना,
आगामी कार्ययोजना तैयार करना और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार करना है।कहा कि बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। ताकि इस तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है।पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया और संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।वही पुर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख मोहम्मद कामरान ने कहा की कांग्रेस ने महिलाओं के लिए माई बहिन योजना के अंतर्गत कांग्रेस शासित राज्यों मे प्रति माह प्रति माह 2500 देने का वादा किया था और दे रही है यहा भी गठबंदन की सरकार बनती है तो यहां भी महिलाओ को प्रति माह 2500रुप्या मिलेगा।कहा कि इस सरकार में गरीबों का शोषण किया जा रहा है।महांगाई से किसान और बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। कहा की जब हमारी सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर 500 रुपये मे मिलेगी।नौजवानो को रोजगार देने की गारंटी है। मौके पर हसन मियां,शिवरतन यादव,रवि भुषण शुक्ला,मो अली जफर,तबरेज आलम,राज कुमार कुशवाहा,तबरेज अहमद,अपसर खान,यादोवेंद्र यादव,शेख सिराजुद्दीन।,शेख साबीर अली,जय लाल राम,युवा नेता पंकज मिश्रा, योगेंद्र यादव सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ