एसपी के नेतृत्व में तीन डीएसपी और 8 थाने की पुलिस ने की रेड , कार्बाइन, रायफल सहित कई पिस्टल और सौ गोली बरामद
Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़
मोतिहारी (बिहार), 12 सितंबर। हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन उर्फ ढ़ोलकवा के घर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा के साथ कई लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि कुख्यात कमरूदिन के विरुद्ध वर्ष 1998 से लेकर 2002 तक विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। ।पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कमरुद्दीन मियां के घर से कार्बाइन , राइफल सहित कई पिस्टल के अलावा लगभग 100 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त आर्म्स और गोली घर के आलावा आसपास खेतों में फेक हुए स्थिति में भी पुलिस ने बरामद किया है।
वही कमरुद्दीन की मुखिया पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि मुखिया कमरुद्दीन मियां की पत्नी मुखिया है जिसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि कमरुद्दीन मियां के विरुद्ध व हरसिद्धि तुरकौलिया और नगर मोतिहारी थाने में थाने में लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसके अलावे पिपरा व कोटवा में भी रंगदारी और लूट का केस है। हत्या , रंगदारी सहित लूट की कई घटनाओं में नाम शामिल था कमरुद्दीन का। कमरुद्दीन के आलीशान मकान को पुलिस ने सील कर दिया है और वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। जिसमें एक्सयूवी , थार , स्कॉर्पियो सहित कई लक्जरी गाड़िया शामिल है। छापेमारी टीम में एसपी के अलावे डीएसपी सदर 1 दिलीप कुमार , सदर 2 जितेश पांडे , साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर सहित लगभग 8 थाने की पुलिस शामिल थी। इसके अलावा जिले से पुलिस बल और टेक्निकल सेल के टीम को भी रेड में लगाया गया था।



0 टिप्पणियाँ